बंदूक की दुकान में धमाके के साथ विस्फोट, लोग गंभीर झुलसे, दौड़कर जान बचाई,
byKhabarAbhiTak-
0
रतलाम। एमपी के रतलाम में चांदनी चौक क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी व चीख पुकार मच गई। जब अब्दुल कादरी की बंदूक की दुकान में आज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, इसके बाद दुकान में आग लग गई। जिसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जो जान बचाकर सड़क पर आ गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि शहर के चांदनी चौक में अब्दुल कादरी के नाम से आर्म्स की दुकान है। जहां पर आज वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। इस दौरान चिंगारी बारुद पर गिरी और धमाके के साथ विस्फोट हो गया और दुकान में आग लग गई। जिसकी चपेट में तीन लोग आकर झुलस गए, वे भी किसी तरह अपनी जान बचाने झुलसी हुई हालत में सड़क पर आ गए। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाने और राहत कार्य के प्रयास किए गए। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व एफएसएल टीम पहुंच गई। घटना के बाद चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। घटना को लेकर यह कहा जा रहा है कि दुकान में बंदूकों,कारतूस के अलावा बारुद भी भारी मात्रा में रखा था जिसके कारण यह विस्फोट हुआ और दुकान में आग लग गई। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में भरती घायलों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।