मंत्री राकेश सिंह बोले, ये बच्चों का कार्यक्रम है, पहले उन्हे खाना परोसिए, भोजन कक्ष में नेताओं की भीड़ पर भी भड़के,

 

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री राकेश सिंह खासे नाराज हो गए। उन्होंने मध्याह्न भोजन के दौरान अव्यवस्थाओं पर असंतोष जताया। स्कूल स्टाफ को नसीहत दे डाली।
                                     लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह  ध्वजारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद स्कूल पहुंचे। यहां के भोजन कक्ष में बच्चों की जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ देखकर मंत्री ने आपत्ति जताई। कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए है नेताओं के लिए नहीं।  स्थिति एक बार फिर उस वक्त असहज हो गई, जब बच्चों से पहले मंत्री को भोजन परोसने की तैयारी कर ली गई। इस पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि हम बच्चों के कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। पहले बच्चों को भोजन दीजिए। मंत्री राकेश सिंह भोजन कक्ष में नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर नाराज हो गए। भोजन कक्ष में भाजपा नेता और कार्यकर्ता बैठ गए थे। गिने-चुने बच्चे ही मौजूद थे। मंत्री राकेश सिंह ने यह देखकर स्कूल स्टाफ को समझाइश दी। कार्यकर्ताओं को अगली लाइन में बैठने के लिए कहा। इसके बाद भी मंत्री के आसपास केवल दो ही स्टूडेंट बैठे नजर आए। बाकी जगहों पर भाजपा जिला अध्यक्ष, कलेक्टर, महापौर व आदिवासी नेता बैठे थे। बाकी जगहों पर भी बच्चों की जगह नेता और कार्यकर्ता थालियां लेकर बैठ गए थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post