पुलिस के अनुसार जोड़ापाट गांव वारासिवनी निवासी नमन उम्र 5 वर्ष पिता राजकुमार उर्फ छोटा बाजनघाटे बीती शाम करीब 6 बजे घर से अचानक लापता हो गया था। उस समय परिवार के सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। नमन के घर में न दिखने पर परिजनों ने गांव और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश कीए लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने इसकी सूचना वारासिवनी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीण देर रात तक नमन की खोजबीन करते रहेए लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज 26 जनवरी को तलाश के दौरान जोड़ापाट से लगभग एक किलोमीटर दूर गांव के समीप से बहने वाली नहर में नमन का शव दिखाई दिया। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर वारासिवनी एसडीओपी विकास सिंह और थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि शव को निकलवाया गया है, शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।