शक्ति भवन में गणतंत्र का गौरव: ऊर्जा सचिव ने फहराया तिरंगा,गूंजा आत्मनिर्भर ऊर्जा का नारा



जबलपुर।
मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा सचिव और एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने पाण्डुताल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का संकल्प हर नागरिक, किसान और उद्योग को विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती बिजली उपलब्ध कराना है। वर्ष 2025-26 को ऊर्जा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिजली कंपनियों ने न केवल मांग की सफल आपूर्ति की है, बल्कि भविष्य के लिए मजबूत आधारशिला भी रखी है।

संगठनात्मक विस्तार: 51 हजार नवीन पदों का सृजन

​ऊर्जा सचिव ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि विद्युत कंपनियों की कार्यक्षमता बढ़ाने और उपभोक्ता सेवाओं के विस्तार के लिए 51,711 नवीन नियमित पदों का सृजन किया गया है। इसमें पश्चिम क्षेत्र कंपनी के लिए 17,402, मध्य क्षेत्र के लिए 16,165, पूर्व क्षेत्र के लिए 15,690, ट्रांसमिशन कंपनी के लिए 1,431 और जनरेटिंग कंपनी के लिए 1,017 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है।

उपभोक्ताओं को राहत: 27,636 करोड़ की सब्सिडी और समाधान योजना

​राज्य सरकार ने घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 27,636 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यह राशि अटल गृह ज्योति, अटल कृषि ज्योति और नि:शुल्क विद्युत प्रदाय जैसी योजनाओं के माध्यम से दी जा रही है। इसके साथ ही, बकायादारों के लिए लागू 'समाधान योजना 2025-26' के तहत अब तक 14.46 लाख उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 729 करोड़ रुपये की मूल राशि जमा हुई है और 296 करोड़ का सरचार्ज माफ किया गया है। इस योजना की अवधि बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2026 कर दी गई है।

उत्पादन और मांग: 19,895 मेगावाट सप्लाई का नया रिकॉर्ड

​प्रदेश में बिजली की मांग में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। 14 जनवरी 2026 को प्रदेश ने 19,895 मेगावाट की शीर्ष मांग की सफल आपूर्ति कर रिकॉर्ड बनाया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.19% अधिक है। उत्पादन के क्षेत्र में अमरकंटक ताप विद्युत गृह (चचाई) की यूनिट नंबर 5 ने 482 दिनों तक लगातार बिजली उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भविष्य की जरूरतों के लिए चचाई और सारनी में 660-660 मेगावाट की नई यूनिट्स स्थापित की जा रही हैं, जिनका लाभ 2030-31 तक मिलने लगेगा।

तकनीकी नवाचार: ड्रोन पेट्रोलिंग और डिजिटल प्रोटेक्शन सेल

​विद्युत क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का समावेश करते हुए एमपी ट्रांसको ने 23,000 ट्रांसमिशन टावरों की निगरानी के लिए 'ड्रोन पेट्रोलिंग' का विस्तार 400 केवी और 132 केवी लाइनों तक कर दिया है। इसके साथ ही, प्रदेश का प्रोटेक्शन सेल अब पूर्णतः डिजिटल हो गया है, जो 42,857 सर्किट किलोमीटर लाइनों की चौबीसों घंटे निगरानी कर रहा है। अन्य नवाचारों में सोलर एनर्जी के बेहतर उपयोग के लिए बैटरी स्टोरेज सिस्टम और रबी सीजन में कृषि फीडरों को दिन में बिजली देने हेतु फ्लेक्सी प्लान प्रमुख हैं।

उत्कृष्ट कार्य के लिए 64 कर्मियों का सम्मान

​समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 64 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पावर मैनेजमेंट कंपनी के 14 और पूर्व क्षेत्र कंपनी के 50 कर्मी शामिल हैं। बेहतर कार्य के लिए सिविल सर्किल (अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र वर्मा) को चलित शील्ड प्रदान की गई। साथ ही, अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिता के 20 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग की टुकड़ियों और स्कूली बच्चों ने आकर्षक परेड और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह का संचालन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज स्वामी और आभार प्रदर्शन पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post