मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर गोदाम में लगी भीषण आग, तीन की मौत, कई कर्मी लापता

कोलकाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर कोलकाता में एक बड़ा हादसा सामने आया। महानगर के आनंदपुर थाना क्षेत्र के नाजीराबाद इलाके में स्थित एक मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर गोदाम में लगी भीषण आग में अब तक तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई कर्मचारियों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट चल रही थी। सोमवार तड़के करीब तीन बजे अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री परिसर में बड़ी मात्रा में मौजूद पाम ऑयल और रसोई गैस सिलेंडरों के कारण आग तेजी से फैल गई और कई धमाके भी हुए।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाडिय़ां और एक हाइड्रोलिक लैडर मौके पर तैनात हैं। हालांकि, संकरी गलियों और घने धुएं के चलते बचाव अभियान में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घटना के 11 घंटे बाद तक भी आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी थी।

तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है

इस हादसे में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस और दमकल विभाग ने अभी लापता कर्मियों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार करीब छह लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। लापता कर्मचारी पंकज हलदार के परिजनों का दावा है कि पंकज ने रात करीब 3:30 बजे फोन कर बताया था कि फैक्ट्री का मुख्य गेट बाहर से बंद था और कर्मचारी दीवार तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया।

मलबे में फंसे या लापता लोगों की तलाश जारी

फिलहाल फोरेंसिक टीम और रोबोटिक कैमरों की मदद से मलबे में फंसे या लापता लोगों की तलाश जारी है। राज्य के मंत्री अरूप बिस्वास भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post