प्रभारी मंत्री के भाषण के वक्त एनसीसी कैड्ट गश खाकर गिरा, राकेश सिंह ने किया ध्वजारोहण,
byKhabarAbhiTak-
0
छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल हुए। स्थानीय पुलिस/कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड के पूर्व भाषण के दौरान एनसीसी के जवान क़ो चक्कर आ गया जिसके बाद उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री राकेश सिंह ने परेड निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके मार्च पास्ट, हर्ष फायर, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झांकी प्रदर्शन का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए। मुख्य समारोह के पश्चात प्रभारी मंत्री ने विकास प्रदर्शनी एवं कृषि विभाग के स्टॉल का अवलोकन किया। इसके बाद वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी पहुंचे। जहां विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए। सभी कार्यक्रमों के समापन के बाद प्रभारी मंत्री मुलताई होते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गए।