बताया गया है कि चौहान नगर निवासी पीडि़ता उम्र 6 वर्षीय बच्ची सीएमए स्कूल में पढ़ती है। रोज की तरह वह स्कूल गई थी। यहां होमवर्क पूरा न करने पर इंग्लिश की टीचर सपना खरे ने उसे थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई, जिससे उसके हाथ में फे्र क्चर हो गया। दर्द से कराहते हुए बच्ची घर पहुंची और परिजनों को बताया। मां ने बच्ची के हाथ में दर्द की दवा लगा दी, उस वक्त तो बच्ची सो गई। लेकिन आज सुबह जब बच्ची को स्कूल के लिए उठाया गया तो उसके हाथ पर सूजन दिखाई दी। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। एक्स-रे में बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया। बेटी को लेकर पिता सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में शिकायत करने के बाद बच्ची के पिता सीएमए विद्यालय भी गए। यहां प्रिंसिपल से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी। कहा कि छोटी बहन का जन्मदिन होने के कारण बच्ची होमवर्क नहीं कर पाई थी। उन्होंने क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिखाने की मांग की लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कहा कि कैमरा कई दिनों से खराब है।
अनुशासन के नाम पर हिंसा का आरोप
परिजन ने आरोप लगाया है कि स्कूल में बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर शारीरिक हिंसा की जा रही हैए जो कानूनन अपराध है। वहीं स्कूल या प्रिंसिपल ने मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीआई योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि पिता की शिकायत पर स्कूल टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।