बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित खुरसोड़ी में आज दोपहर एक बजे के लगभग एमआर राहुल चौधरी को पिकअप वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में राहुल के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ है जब वे लांजी में डाक्टरों से मुलाकात कर अपने घर बालाघाट लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राहुल चौधरी आज लांजी में चिकित्सकों को मेडिकल उत्पादों की जानकारी देने के बाद मोटर साइकल से बालाघाट के लिए रवाना हुए। जब वे खुड़सोड़ी चौराहा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान सामने से आए पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। पिकअप की टक्कर लगते ही राहुल सामने की ओर गिरे, जिन्हे पिकअप चालक कुचलते हुए निकल गया। हादसे में राहुल के शरीर पर गंभीर चोटें आई, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर राहुल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को खबर दी। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक राहुल चौधरी बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम टिंगाटोला के निवासी थे। वह पेशे से एमआर थे और पिछले 6-7 वर्षों से बालाघाट में रहकर एक दवा कंपनी के लिए काम कर रहे थे।