छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा से नागपुर इलाज कराने गए युवक के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। ठगों ने ट्रेफिक चालान काटने का लिंक भेजकर मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद युवक के खाते से ढाई लाख रुपए से ज्यादा निकाल लिए गए। बताया गया है कि छिंदवाड़ा निवासी मनजीत सिंह बेदी अपनी मां का इलाज कराने के लिए नागपुर गए थे। इस दौरान मोबाइल फोन पर एक मैसेज आयाए जिसमें लिखा था कि उनकी गाड़ी के टायर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से जेमर (व्हील लॉक) लगाया गया है। इसे हटवाने के लिए जुर्माना भरना होगा। मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजी गई थी। मैसेज मिलने के बाद मनजीत बेदी ने अपने ड्राइवर से संपर्क किया तो उसने बताया कि कार के टायर में वास्तव में जेमर लगा हुआ है। इसके बाद मनजीत बेदी ने मैसेज में भेजी गई लिंक के जरिए जुर्माना भरने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक कियाए उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद उनके बैंक खाते से चार बार में 2.5 लाख रुपए निकाल लिए गए। पहले 1.5 लाख रुपए फिर 50 हजार रुपए और इसके बाद 25-25 हजार रुपए निकालकर पूरा खाता खाली कर दिया गया। पीडि़त को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। छिंदवाड़ा लौटकर उन्होंने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनके खाते से 50 हजार रुपए झारखंड के एक बैंक खाते में ट्रांसफर हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर पुलिस की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर बैंक डिटेल्स हासिल की गई और रकम उड़ाई गई।