दो ट्रक लेकर प्लांट पहुंचे लुटेरे, चौकीदार को रिवाल्वर अड़ाकर लाखों रुपए के पाइप लूटकर ले गए..!

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर देर रात ग्राम उडऩा पाटन स्थित एफ्फान इंफ्रा लिमिटेड के प्लांट में घुसे 20 से 25 बदमाशों ने चौकीदार को पिस्टल अड़ाई और करीब 16 लाख रुपए के लोहे के पाईप दो ट्रकों में लादकर ले गए। आज सुबह चौकीदार ने अधिकारियों को खबर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है। 
                                  बताया गया है कि जल निगम का जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोजेक्ट चल रहा है। जिसके तहत हर गांव तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। निगम पाटन के आसपास गांव में भी पाइप बिछा रहा है। यही कारण है कि पाटन के ग्राम उडऩा में प्लांट लगाया गया है। यहां पर सारे माल का स्टाक किया गया है और यहीं से काम की साइड पर पाइप भेजे जाते हैं। देर रात जब प्लांट पर तैनात चौकीदार सो रहा था। इस दौरान  दो कार और दो ट्रक लेकर 20 से 25 पहुंच गए। जिन्होने चौकीदार को बोला कि दूसरे स्थान पर काम चल रहा है, पाइप कम पड़ गए हैं इसलिए ले जा रहे हैं। चौकीदार ने सुबह आने को कहा तो वे भड़क गए और पिस्टल निकालकर चौकीदार को अड़ा दी। इसके बाद लोहे के पाइप ट्रकों में भरकर फरार हो गए।  चौकीदार कृष्ण कुमार रैकवार ने अधिकारियों को खबर दी। इसके बाद थाना पुलिस को बताया गया। खबर है कि पुलिस ने दो लुटेरों को हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post