पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 10 दिन में कार्रवाई न होने पर घेराव की चेतावनी
जबलपुर। शहर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठनों का आक्रोश सामने आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से आज पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आदतन अपराधी ऐश्वर्य नाहिर एवं पुष्पराज सिंह राजपूत के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। कांचघर लालमाटी द्वारका नगर झण्डा चौक निवासी रोहित समुन्द्रे ने बताया कि 9 जनवरी 2026 को पुरानी रंजिश को लेकर दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच आरोपियों ने उनके भाई मोहित समुन्द्रे के साथ जातिगत गाली-गलौज की और बाद में दोनों आरोपियों ने चाकुओं से लगातार करीब 7 वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में थाने में एफआईआर क्रमांक 0029 दर्ज है।
कार्रवाई न होने पर उठाए सवाल
प्रार्थी का आरोप है कि दोनों आरोपी शहर के विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड वाले आदतन अपराधी हैं, इसके बावजूद उनके खिलाफ अपेक्षित सख्त कार्रवाई नहीं की गई। न तो उनका पैदल जुलूस निकाला गया और न ही उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर सख्ती दिखाई गई, जबकि अन्य मामलों में पुलिस द्वारा कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपी ऐश्वर्य नाहिर एवं उसके गुर्गे लगातार असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं और पीड़ित परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। समाज की सुरक्षा को देखते हुए दोनों पर रासुका के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई आवश्यक है। पीड़ित पक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो 29 जनवरी 2026 को पीड़ित परिवार और महादलित परिसंघ के साथ बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
