सतना। एमपी के सतना स्थित जैतवारा में देर रात बदमाशों ने किराना दुकान संचालक आशुतोष नामदेव को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से घायल आशुतोष को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायल की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शेरगंज जैतवारा निवासी आशुतोष नामदेव उम्र 28 वर्ष विजय चौक स्थित अपनी किराना दुकान को रात 11 बजे बंद कर रहे थे। इस दौरान किशन शीतलानी नामक युवक वहां आया और कुछ सामान मांगा। आशुतोष ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए सामान देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर आरोपी किशन शीतलानी ने आशुतोष के साथ गाली-गलौज की और कट्टे से फायर कर दिया। गोली आशुतोष के सीने में दाहिनी ओर जा लगी और वे गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि आशुतोष खून से लथपथ हालत में पड़ा छटपटा रहा है। मौके पर मौजूद मोहम्मद शमी ने घायल आशुतोष को तुरंत एक निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सीने में गोली फंसी होने के कारण उन्हें रीवा रेफर कर दिया लेकिन परिजन उसे जबलपुर ले गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।