युवक-नाबालिगा ने जहर खाया, युवक की मौत, किशोरी की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर..!

 

    दमोह। एमपी के दमोह स्थित कुम्हारी क्षेत्र में आज एक युवक व किशोरी ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, वही नाबालिग की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। 

                            पुलिस अधिकारियों के अनुसार कुम्हारी क्षेत्र में रहने वाला युवक रोज की तरह आज सुबह अपने खेत गया। जहां पर युवक ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, वहीं पर किशोरी ने भी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। दोपहर तक युवक घर नहीं आया तो परिजन खेत पहुंचे तो देखा कि दोनों खेत में पड़े है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं किशोरी की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा, लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post