पुलिस अधिकारियों के अनुसार बैतूल के बरेठा घाट पर एक कंटेनर चढ़ाई से नीचे आ रहा था। उसे साइड देने के लिए घाट चढऩे वाले लोगों ने अपने वाहन किनारे लगा लिए। इसी दौरान पीछे से ट्राले ने तीन कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। ट्राला की टक्कर लगते ही वाहन सवार लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां पर राह चलते लोगों ने भी शोर मचाना शुरु कर दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन कार एक दूसरी पर चढ़ गई, िजिसके नीचे मोटर साइकल सवार एएसआई दम्पति आ गए। हादसे में एएसआई चिमनलाल भलावी घायल हो गई। वहीं उनकी पत्नी सुनीता के शरी पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। चिमनलाल भलावी विदिशा जिला विशेष शाखा में पदस्थ रहे, जो बीते छह माह से बैतूल में अटैच्ड हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने कार सवार घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।