जबलपुर: युवा दिवस पर मॉडल स्कूल में होगा जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार


जबलपुर।
स्वामी विवेकानंद की जयंती 'युवा दिवस' के अवसर पर आगामी 12 जनवरी को जबलपुर के पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री  जगदीश देवड़ा इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे विद्यार्थियों के एकत्रीकरण के साथ होगा। सुबह 9:30 बजे आकाशवाणी के माध्यम से राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्', स्वामी विवेकानंद की वाणी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया जाएगा, जिसके पश्चात सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास होगा।जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं में भी इसी समय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। आयोजन का समापन सुबह 10:30 बजे होगा। जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post