जबलपुर। एमपी के रांझी स्थित इंजीनियरिंग कालेज के पास आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अमृत जल योजना के निर्माण काम के दौरान शाम को क्रेन अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में बिजली के तार टूट गए। घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही।
बताया गया है कि इंजीनियरिंग कालेज के पास अमृत जल योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज शाम निर्माण कार्य में लगी के्रन का अलग हिस्सा बिजली के तारों पर गिर गया, जिससे बिजली के तार टूटकर सड़क पर बिखर गए। तारों को देख राह चलते लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई। इस हादसे में निर्माण कार्य में लगी क्रेन मशीन से किसी कर्मचारी या राहगीर को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन फंसे रहे, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहगीर और वाहन चालक काफी देर तक जाम में फंसे रहे। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। प्रशासन द्वारा गिरी हुई मशीनों को हटाने और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।