पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर पुलिस के तीन थाना प्रभारी बदले
जबलपुर। शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। एसपी द्वारा जारी ताज़ा आदेश के तहत तीन थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं, वहीं मदनमहल थाना प्रभारी को हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
इन अधिकारियों की बदली गई कमान
पुलिस अधीक्षक की इस 'सर्जरी' में ग्वारीघाट, हनुमानताल और मदनमहल जैसे महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। धीरज कुमार राज को हनुमानताल थाना प्रभारी के पद से हटाकर अब उन्हें मदनमहल थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुभाषचंद्र बघेल को ग्वारीघाट थाना प्रभारी को अब हनुमानताल थाने का नया टीआई नियुक्त किया गया है। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक हरिकिशन को ग्वारीघाट थाने का प्रभार दिया गया है।
-मदनमहल टीआई पर गिरी गाज
इस फेरबदल में सबसे बड़ी कार्रवाई मदनमहल थाना प्रभारी के खिलाफ हुई। आदेश के मुताबिक, मदनमहल टीआई को उनके पद से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव रुटीन प्रक्रिया के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से किया गया है। नए प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है।
