जबलपुर : बेलबाग तिराहे के पास तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकराई, तीन घायल

जबलपुर। शहर के बेलबाग तिराहे के पास शुक्रवार की देर रात अफरा तफरी मौहाल निर्मित हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार सड़क पर पड़े ईंट के ऊपर चढ़कर अचानक अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

वही विद्युत पोल के पास खड़ी एक बाइक भी कार की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक और अन्य दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।वही मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच शुरू कर दी है।  बताया जा रहा है कि कार अजय गुप्ता की है। जो बेलबाग से अपने साथियों के साथ कहीं जा रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post