सुख सागर कॉलोनी में करोड़ों की रहस्यमयीचोरी: ट्रांसपोर्टर के घर धावा, सवालों के घेरे में पुलिस की चुप्पी
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र की सुख सागर कॉलोनी इन दिनों एक ऐसी वारदात को लेकर सुर्खियों में है, जिसने शहर के सुरक्षा तंत्र और सिस्टम दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक रसूखदार ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के घर हुई इस बड़ी चोरी ने न केवल कॉलोनी में दहशत फैला दी है, बल्कि पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
करोड़ों की नकदी पर हाथ साफ, लेकिन सच बताने से बच रहे सभी पक्ष
स्थानीय सूत्रों और गलियारों में चर्चा है कि यह चोरी कोई मामूली वारदात नहीं है। बताया जा रहा है कि चोरों ने करोड़ों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया है। बावजूद इसके, हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी में आंकड़ों को लेकर भारी अस्पष्टता है। इलाके में चर्चा है कि चोरी गई रकम इतनी बड़ी है कि उसे आधिकारिक तौर पर स्वीकार करने में "हिचक" महसूस की जा रही है। सच बोलने को लेकर छाई यह चुप्पी इस पूरी वारदात को और अधिक संदिग्ध बना रही है।
जांच का हवाला देकर पुलिस ने साधी चुप्पी, उठ रहे सवाल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची, लेकिन घंटों की छानबीन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी सिर्फ जांच जारी है और अभी कुछ कहना संभव नहीं जैसे रटे-रटाए बयानों से पल्ला झाड़ रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पुलिस इस मामले में खुलकर जानकारी क्यों नहीं दे रही? क्या इस खामोशी के पीछे कोई बड़ा दबाव है या फिर मामला कुछ और ही है? फिलहाल, पूरी कॉलोनी में इस बड़ी चोरी और उससे जुड़े सफेदपोश रहस्यों को लेकर अटकलों का दौर जारी है।
