ट्रेन स्टाफ की वर्दी में लगेगा क्यूआर कोड, ओवर चार्जिंग पर लगेगी रोक


जबलपुर।
भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब ट्रेनों में कोई भी वेंडर खाने-पीने की चीजों के लिए यात्रियों से ओवर चार्जिंग नहीं कर सकेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) वेंडर्स की यूनिफॉर्म में क्यूआर कोड लगाने की नई व्यवस्था करने जा रहा है।इस नई व्यवस्था के लागू होने से यात्री वेंडर की वर्दी पर लगे क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन कर सकेंगे। स्कैन करते ही यात्रियों को खाने-पीने की वस्तुओं की वास्तविक कीमत और लिस्ट आसानी से दिखाई दे जाएगी।

-शिकायतें कम करने की तरकीब

​गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों में खान-पान व्यवस्था में धांधली और मनमाने रेट वसूलने संबंधी हजारों शिकायतें लगातार पहुंचती थीं। कई बार खराब खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने की भी शिकायतें आती थीं, जिनमें से कई का निराकरण होता था और कई लंबित रह जाती थीं। यात्रियों को इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए ही क्यूआर कोड व्यवस्था लागू की गई है। वर्तमान में रेलवे नियमित रूप से लगभग 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन कर रही है। इनमें लंबी दूरी की हजारों ट्रेनों में पैंट्री कार के माध्यम से यात्रियों की मांग के अनुसार खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जाती है। इस नई व्यवस्था की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने खुशी और राहत व्यक्त की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post