पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम मडिय़ा हिंडोरिया निवासी राजा पिता धनीराम राय शराब पीने का आदी रहा। आज दोपहर के वक्त राजा शराब के नशे में धुत होकर बांदकपुर रेस्ट हाउस के पास पहुंचा। जहां पर कुछ देर इधर से उधर घूमता रहा और कैंची निकालकर पेट में हमला कर लिया। स्वयं पर हमला करने के बाद राजा खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजा राय को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद राजा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Tags
damoh