मकर संक्राति की खुशियां मातम में बदली, पतंग उड़ाते वक्त हाईटेंशन की चपेट आए बालक की मौत

 

रीवा। एमपी के रीवा स्थित चौरसिया कालोनी में आज मकर संक्राति की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई। जब घर की छत पर पतंग उड़ा रहा बालक कुश चौरसिया की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद कालोनी में मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया। 
                        बताया गया है कि मकर संक्रांति के मौके पर  चौरसिया कॉलोनी निवासी परिवार मेला देखने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। घर पर मौजूद बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान पतंग छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन में फंस गई। पतंग निकालने के प्रयास में किशोर ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। जैसे ही लोहे की रॉड बिजली लाइन के संपर्क में आई, तेज करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आकर 15 वर्षीय कुश चौरसिया बुरी तरह झुलसकर गिर गया। कुश को गिरते देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और कुश को उठाकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। कुश की मौत की खबर मिलते ही परिजन भी भागते हुए पहुंच गए, जिन्होने कुश को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post