जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डूंडी में बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आमने-सामने की भिड़ंत में उड़े बाइक के परखच्चे
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर (क्रमांक MP 20 ZL 3847) के चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरे। घटना के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
-अस्पताल में एक को मृत घोषित किया, दो की हालत नाजुक
सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य दो युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका इलाज जारी है। पुलिस अभी मृतक और घायलों के नाम व पते की पुष्टि करने में जुटी है।
-ग्रामीणों में आक्रोश: भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं
हादसे के बाद डूंडी और आसपास के ग्रामीणों ने भारी रोष व्यक्त किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बहुत ज्यादा है और चालक यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं। इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से गति सीमा नियंत्रण या सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।बरेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
