पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मऊ निवासी विजय कुमार राय डीएबी से शिक्षक के पद से रिटायर हुए है। वहीं उनका बेआ आंनद कुमार शहर के एसीसी फैक्टरी में कार्यरत रहा। दोनों संजय नगर में निवासरत रहे। आज सुबह से ही विजय कुमार व उनका बेटा घर से बाहर नहीं निकले, शाम तक कोई हलचल न होने से पड़ोसियों को संदेह हुआ। जिसपर पुलिस को खबर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो पिता-पुत्र कमरे के अंदर मृत हालत में मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर कमरे को सील कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई मृत्यु का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Tags
katni