जबलपुर: युवक की मौत की वजह निकला क्रूर सूदखोर


सुसाइड नोट में खुला सूदखोरी का सच,प्रताड़ना ने ली विकास की जान,पिंकी टंडन और कृष्ण पासी ने 4 लाख के बदले वसूले थे 8 लाख,पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर में सूदखोरी का एक बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है। केंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूदखोरों की प्रताड़ना और लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर एक युवक ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सूदखोर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ​सदर मोदीबाड़ा निवासी विकास बावरिया ने बीती 11 दिसंबर को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को जांच के दौरान विकास के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह दो सूदखोरों की मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना को बताया था।

-​मूलधन से दोगुना वसूला, फिर भी बनाया प्रेशर

​सुसाइड नोट में विकास ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसने अपनी जरूरतों के लिए दो लोगों से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वह ब्याज सहित कई गुना वापस कर चुका था। सदर कुरील मोहल्ला निवासी पिंकी टंडन से विकास ने 4 लाख रुपये लिए थे। इसके बदले में वह उसे 8 लाख रुपये से भी अधिक की रकम चुका चुका था। विकास ने कृष्ण पासी से 7 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके एवज में वह 12 लाख रुपये से ज्यादा दे चुका था। इतनी बड़ी रकम वसूलने के बावजूद दोनों सूदखोर विकास पर और पैसों का दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं, सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख है कि उसे परेशान करने के लिए सूदखोरों द्वारा उसके खिलाफ झूठी शिकायतें भी की जा रही थीं। ​

-पूरे शहर में सक्रिय हैं गिरोह

​विकास की मौत और सुसाइड नोट में दर्ज तथ्यों के आधार पर केंट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी महिला पिंकी टंडन और कृष्ण पासी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और अवैध वसूली की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ​इस घटना ने एक बार फिर शहर में फल-फूल रहे अवैध सूदखोरी के कारोबार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे  सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो मजबूरी में पैसा लेने वालों का खून चूसने से भी बाज नहीं आते।

Post a Comment

Previous Post Next Post