ऑन-स्पॉट लैब टेस्ट में पास हुआ जबलपुर का 'पानी' ,देखें वीडियो


कलेक्टर व निगमायुक्त ने खुद पानी पीकर जांची शुद्धता,जबलपुर में जलापूर्ति व्यवस्था मिली चाक-चौबंद

जबलपुर।शहर के नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए शनिवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने शहर के प्रमुख जल शोधन संयंत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। रमनगरा, भोंगाद्वार और गौर नदी स्थित संयंत्रों में पहुँचे अधिकारियों ने न केवल तकनीकी व्यवस्थाओं को देखा, बल्कि खुद पानी पीकर उसकी गुणवत्ता की पुष्टि की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की मौजूदगी में ही पेयजल के नमूने लिए गए और उनकी तत्काल लैब टेस्टिंग कराई गई। जांच रिपोर्ट में पानी की शुद्धता के सभी मानक संतोषजनक पाए गए। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने संतुष्टि जताते हुए कहा कि वर्तमान में शहरवासियों को मिल रहा जल पूरी तरह सुरक्षित और मानक स्तर का है।

अधिकारियों को कड़े निर्देश: शुद्धता से कोई समझौता नहीं


कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित नगर निगम के तकनीकी अमले को स्पष्ट हिदायत दी कि पेयजल की गुणवत्ता की रोजाना जांच की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ​जल स्रोतों और वितरण पाइपलाइनों में किसी भी प्रकार के लीकेज को तत्काल दुरुस्त किया जाए। ​प्रदूषण की किसी भी संभावना को शून्य करने के लिए टीम मुस्तैद रहे व ​नागरिकों के घरों तक पहुँचने वाला पानी हर हाल में संक्रमण मुक्त होना चाहिए।

मौके पर मौजूद रहा प्रशासनिक अमला

इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान नगर निगम के अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, सहायक यंत्री राजेश खंपरिया, उपयंत्री मंसूरी और शमीम खान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस सक्रियता से शहरवासियों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर विश्वास बढ़ा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post