मुंबई-हावड़ा मेल में रेलकर्मियों-सहयात्रियों की तत्परता से महिला ने बच्चे को दिया जन्म, मां और बच्चा स्वस्थ

 

जबलपुर/कटनी. मुंबई से कोलकाता जा रही ट्रेन नंबर 12322 हावड़ा मेल में मंगलवार की शाम को यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक जबलपुर से ट्रेन के रवाना होते ही प्रसव पीड़ा हुई, घटना की जानकारी टीटीई को लगी तो उसने तत्काल ही कटनी में चिकित्सा व्यवस्था के लिए कॉल किया, वहीं अन्य महिला यात्रियों की मदद से महिला ने चलती ट्रेन में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। राहत की बात यह रही कि मां और नवजात बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।

बताया जाता है कि 26 वर्षीय शांति कुमारी अपने पति दिलीप कुमार के साथ मुंबई से बिहार के भभुआ रोड जा रही थीं। वे स्लीपर कोच एस-5 में सफर कर रहे थे। अचानक दर्द शुरू होने पर कोच में मौजूद अन्य महिला यात्रियों ने तुरंत मदद की। रेलवे प्रशासन को सूचना देने के साथ ही सह-यात्री महिलाओं ने डॉक्टर्स के आने से पहले ही सुरक्षित प्रसव कराने में बड़ी भूमिका निभाई।

कटनी स्टेशन पर अलर्ट थी मेडिकल टीम

शाम लगभग 5 बजे जैसे ही ट्रेन कटनी रेलवे स्टेशन पहुंची, रेलवे की डॉक्टर्स की टीम पूरी तैयारी के साथ प्लेटफॉर्म पर तैनात थी। टीम ने तुरंत मां और बच्चे को ट्रेन से उतारा और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ, अस्पताल में भर्ती

जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया कि मां और नवजात शिशु दोनों की स्थिति सामान्य है। रेलवे प्रशासन, सह-यात्रियों और मेडिकल टीम के बीच बेहतर समन्वय के कारण यह प्रसव सफल रहा। शांति कुमारी के परिवार ने रेलवे स्टाफ और मदद करने वाली महिलाओं का आभार जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post