जबलपुर। एमपी के जबलपुर में कृपाल चौक गोरखपुर स्थित पूर्णिमा जनरल स्टोर से लम्बे समय से चाइना चाकू बेचे जा रहे थे। इस बात का खुलासा आज पुलिस की दबिश में हुआ है। पुलिस ने पूर्णिमा जनरल स्टोर से भारी मात्रा में चाइना चाकू बरामद कर दुकान संचालक ब्रजेश साहू को गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुआ है खुलासा-
गढ़ा सीएसपी को मुखबिर से सूचना मिली की सुविधा मार्केट चौपाटी के पास एक युवक बटनदार चाइना चाकू लिए हुए लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो एक युवक निखिल पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी देवीनगर छुई खदान को पकड़ा। जिसने पूछताछ में दोनों चाकू पूर्णिमा जनरल स्टोर कृपाल चौक के पास ब्रजेश साहू की दुकान से 500 रुपए में खरीदा था।
मुकादमगंज में विजय जनरल स्टोर से थोक में खरीदा था-
आरोपी ब्रजेश साहू से चाकुओं के संबंध मे पूछताछ पर उक्त चाकू गलगला बाजार मे विजय जनरल स्टोर के मालिक बेबू कटारिया उर्फ भगवानदास कटारिया की दुकान से खरीदना स्वीकार करते हुये बताया कि इससे पहले भी दो बार चाकू खरीदा हूं। आरोपी के कब्जे से 50 चाइनीज चाकू जब्त किए। पुलिस ने मामले में निखिल पटेल एवं बृजेश साहू के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये फरार आरोपी बेबू कटारिया की तलाश शुरु कर दी है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।