जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के रामपुर स्थित कार्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यूके पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में महामंत्री राकेश डीपी पाठक, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा और उमाशंकर दुबे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने फेडरेशन को प्रदेश स्तर पर और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने का संकल्प लिया। महामंत्री राकेश पाठक ने संस्थापक स्व. डीपी पाठक एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए बिजली कंपनियों में नई भर्ती और कैशलेस बीमा शुरू होने पर हर्ष जताया। उन्होंने सरकार से मांग की कि 15 वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए, आउटसोर्स कर्मचारियों को भर्ती में 50% आरक्षण मिले और अनुकंपा नियुक्तियां नियमित पदों पर दी जाएं। साथ ही, लाइन परिचारकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने, वेतन विसंगति दूर करने और धारा 49 (6) के तहत पेंशनर्स के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त कर महंगाई भत्ता व राहत एक साथ देने की मांग उठाई गई। कार्यक्रम में दिनेश दुबे, अनूप वर्मा, मोहन श्रीवास, योगेश पटेल और मोहित पटेल ने भी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संगठन से जुड़ने और समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय होने का आह्वान किया। समारोह में विजय डोंगरे, दीपक मेमने, रणजीत सेन, राजेश मुंडे, संतोष कुमार, शिवकुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार दुबे, सचिन दुबे, एसके तिवारी, राजेश मिश्रा, शंकर लाल सिंगोरे, मार्कंडेय विश्वकर्मा, प्रवीन अंशोरिया, दीपक कश्यप, अर्जुन लोधी, संजय वर्मा, दिलीप यादव, अतुल विश्वकर्मा, दीपक पवार और रमेश कुशवाहा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। संचालन उमाशंकर दुबे ने तथा आभार प्रदर्शन सुधीर मिश्रा ने किया।