जबलपुर : तीन दिवसीय सिंधी मानी फेस्टिवल का आयोजन की रंगारंग शुरुआत

जबलपुर। तीन दिवस सिंधी मानी फेस्टिवल कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई। जबलपुर सिविल लाइन थाने के सामने ग्राउंड में मानी फेस्टिवल के शुभारंभ कार्यक्रम में मशहूर टीवी न्यूज एंकर किशोर अजवानी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी अशोकानन्द जी महाराज, विधायक अशोक रोहाणी, करतार सिंह बठिंजा, उमेश परवानी द्वारा दीप प्रज्ववलन करके की गई। जहां समाज के लोगों ने अलग-अलग गेम्स एवं फ़ूड स्टॉल को सजाया गया था। साथ ही बच्चों ने सिंधी नाटक, गीतों पर शानदार प्रस्तुति के साथ मंच पर परफॉरमेंस किया। इस कार्यक्रम मै विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण किया गया। मानी फ़ूड फेस्टिवल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष बच्चे शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post