एमपी के नरसिंहपुर में तेज रफ्तार कार पलटी, चार किशोर घायल, दो घायलों को निजी अस्पताल रेफर किया

नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर में 26 जनवरी सोमवार की देर रात बायपास रोड स्थित महर्षि स्कूल के पास एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में नगर के चार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद, दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनका सीटी स्कैन कराया गया। इसके बाद उन्हें लक्ष्मी नारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य दो घायल किशोरों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

ये हुए घायल

घायलों की पहचान कृष्णा तिवारी, अंश दुबे, सहज राजपूत और अर्णव जाट के रूप में हुई है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू जाट ने बताया कि कर बहुत स्पीड में आ रही थी पांच बच्चे कर में सवार थे एक को कम चोटें आई हंै, ंबाकी चार बच्चों को अधिक चोटे हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post