आग का गोला बनी कार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,देखें वीडियो


जबलपुर।
  भंवरताल गार्डन के सामने बीती रात एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना ओमती थाना क्षेत्र के भंवरताल गार्डन के सामने की है। बताया जा रहा है कि बीती रात वहां खड़ी एक कार में अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि उसने कुछ ही पलों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।

आग का कारण अज्ञात,दमकल ने पाया काबू


​कार में आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। शुरुआती कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।व्यस्त इलाका होने के कारण आग लगते ही सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार काफी हद तक जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कार किसकी थी और आग लगने की असल वजह क्या रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post