एमपी में बड़ी करवट लेने जा रहा मौसम, 23-24 जनवरी को बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

भोपाल. एमपी में अगले कुछ दिनों मेंमौसम एक बार फिर बड़ा बदलाव लेने जा रहा है। एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। इसके चलते 23 और 24 जनवरी को मावठा गिरने यानी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है, जो 21 जनवरी की रात उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसी सिस्टम के कारण 23 और 24 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश की स्थिति बन रही है। इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जिसके कारण मंगलवार को नर्मदापुरम सहित कई जिलों में बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर और रीवा संभाग सहित प्रदेश के करीब 10 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, सुबह और रात के समय कोहरा भी छाया रहेगा।

आज ऐसा रहा मौसम

बुधवार 21 जनवरी की सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल, इंदौर और उज्जैन सहित कई शहरों में हल्का कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल रात के तापमान में खास बदलाव नहीं है, जबकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम रहेगा। आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी हो सकती है। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 10 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर ही दर्ज किया गया।

जोरदार ठंड फिर बढ़ सकती है

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद प्रदेश में ठंड का एक और दौर लौट सकता है। जनवरी के अंतिम दिनों में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर चलने की भी संभावना है। तब तक दिन में हल्की गर्मी और रातों में ठंड का असर बना रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार, 23 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में बारिश हो सकती है, जबकि 24 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में वर्षा के आसार हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post