करौंदा बायपास पर मिला बुजुर्ग का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस,देखें वीडियो


जबलपुर।
शहर के आधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत करौंदा बायपास रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीरों ने चौबे धर्म कांटे के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के तुरंत बाद आधारताल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 70 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

चोट के निशान दे रहे संकेत 


प्रारंभिक निरीक्षण में मृतक के शरीर पर चोट के कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि बुजुर्ग की मृत्यु या तो अत्यधिक ठंड की चपेट में आने से हुई है या फिर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह हादसे का शिकार हुए होंगे। हालांकि, मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post