दयोदय एक्सप्रेस में युवती से छेडख़ानी का विरोध करने पर जबलपुर के युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंका, हालत गंभीर

शहर से खाटू श्यामजी दर्शन कर लौट रहे युवक के साथ घटना, रात भर ट्रेक पर पड़ा रहा

टोंक/जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से खाटू श्याम के दर्शन करने गये एक युवक ने वापसी में ट्रेन के अंदर एक युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करना शुरू किया, जिस पर उसने युवती के सम्मान की रक्षा के लिए आवाज उठाई तो दरिंदों ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें पहुंची है.

बताया जाता है कि जबलपुर जिले के मदनमहल थाना क्षेत्र के शुक्ला नगर केवट मोहल्ला निवासी अरविंद केवट (33) अपनी बहन के साथ श्रद्धा और विश्वास के साथ 14 जनवरी को खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकला था। लेकिन यह धार्मिक यात्रा उसके जीवन की सबसे भयावह याद बन जाएगी, यह उसने कभी नहीं सोचा था।

युवती से तीन युवक कर रहे थे छेड़छाड़

दर्शन के बाद अरविंद अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर लौट रहा था। शाम को यात्रा के दौरान उसकी बहन किसी अन्य डिब्बे में बैठ गई। टोंक जिले के निवाई के पास बहन को तलाशते समय उसने देखा कि एक युवती शौचालय के पास सहमी खड़ी है और तीन युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। उसके विरोध से आरोपी कुछ पल के लिए पीछे हटे, लेकिन उनकी हिंसक मानसिकता चुप नहीं हुई।

अरविंद को चलती ट्रेन से दिया धक्का

बदले की भावना से भरे उन्हीं युवकों ने मौका पाकर अरविंद को चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया। तेज रफ्तार ट्रेन से गिरते ही उसका शरीर पटरी किनारे जा गिरा। अरविंद पूरी रात घायलावस्था में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा रहा। घटना निवाई और सिरस स्टेशन के बीच की बताई जा रही है।

घायल टोंक के सरकारी अस्पताल में भर्ती

सुबह ट्रैकमैन की नजर पड़ी तो सिरस स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। इसके बाद सवाई माधोपुर जीआरपी मौके पर पहुंची और अरविंद को राजकीय सआदत अस्पताल, टोंक पहुंचाया गया। चिकित्सकीय जांच में सामने आया कि अरविंद के दोनों हाथों और उंगलियों में फ्रैक्चर है, पसलियां टूटी हैं, सिर और कंधे में गंभीर चोटें हैं। उसका इलाज जारी है। सवाई माधोपुर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post