बिना शर्त नियमित हों संविदा कर्मी, आउटसोर्स को मिले भर्ती में कोटा


जबलपुर: विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन का क्षेत्रीय सम्मेलन संपन्न, पेंशनर्स और कंपनी कैडर की समस्याओं पर भरी हुंकार

जबलपुर। मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन द्वारा जबलपुर में एक वृहद क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी और पेंशनर्स शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन के महामंत्री राकेश डी.पी. पाठक ने बिजली क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और आगामी 51,000 नई भर्तियों को लेकर संगठन का रुख स्पष्ट किया।

प्रमुख हस्तियों का सम्मान और संगठन की एकजुटता


सम्मेलन के अवसर पर फेडरेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया। इसमें अभियंता मनोज सोनी, प्रसिद्ध योगाचार्य अवनीश तिवारी, साहित्यकार शरद उपाध्याय, विजय तिवारी 'किसलय', रंजीत सेन और मुन्ना लाल सोनी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यू.के. पाठक ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आर.एस. परिहार उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और सभी श्रेणियों के कर्मचारियों के हितों के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

नई भर्ती और संविदा-आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए मांगें

​महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने कहा कि बिजली क्षेत्र में 51,000 नए नियमित पदों का सृजन एक 'पुनर्जीवन' की तरह है। फेडरेशन ने माननीय मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मांग की है कि बिजली कंपनियों में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को इन नई भर्तियों में बिना शर्त नियमित किया जाए। पिछले 15 वर्षों से सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को नई भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। ​पेंशनर्स व बीमा: नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी अविलंब कैशलेस बीमा योजना का लाभ मिले व ​वेतन व भत्ते: राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र के समान महंगाई भत्ता और महंगाई राहत  प्रदान की जाए।

कैडर विसंगति और अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

​फेडरेशन ने कंपनी कैडर के लाइन परिचारकों की सेवानिवृत्ति आयु 55 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की पुरजोर वकालत की। साथ ही, 2000 से 2012 के बीच दिवंगत हुए कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने और संविदा पर नियुक्त अनुकंपा कर्मियों को नियमित करने की मांग की गई। तकनीकी कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मियों के लिए 20 लाख रुपये के बीमे की भी मांग रखी गई ताकि दुर्घटना की स्थिति में परिवार को संबल मिल सके।

सम्मेलन में इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन मंत्री दिनेश दुबे, उमाशंकर दुबे, अनूप वर्मा, श्याम मोहन वर्मा, मोहन श्रीवास, आईके अग्रवाल, सुनील पटेल, सीएस पालीवाल, आरके चौबे, विनय पाठक, बसंत मिश्रा, मोहित पटेल, मनोज पाठक, सुधीर मिश्रा, दीपक मेमने, नरेश दुबे, दिलीप पाठक, अजय चौबे और दयाशंकर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश दुबे एवं उमाशंकर दुबे ने किया और आभार प्रदर्शन दयाशंकर शुक्ला द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post