पुलिस अधिकारियों के अनुसार एकता चौक पर दोपहर दो बजे के लगभग सड़क किनारे डिवाइडर में लगी लोहे की जालियों की 24 मजदूरों द्वारा सफाई की गई। इसके बाद सभी लोग वहीं पर बैठकर भोजन कर रहे थे। इस दौरान बरेला से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार सफेद कार ने मजदूरों को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते ही आसपास के लोगों सहित राह चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को भरती कर लिया गया, घायलों में सात की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।