जबलपुर। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में बीती रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया है, जहाँ एक हाईवा चालक की धूल (डस्ट) में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बिहार निवासी 40 वर्षीय मृत्युंजय पांडे, जो लंबे समय से स्थानीय क्षेत्र में हाईवा चला रहे थे, बीती रात वाहन से डस्ट अनलोड करवा रहे थे। इसी दौरान डस्ट डंप कर रहे दूसरे व्यक्ति रतन विश्वकर्मा (निवासी विजयराघवगढ़) ने जैसे ही हाईवा पीछे किया, मृत्युंजय को धक्का लगा और वह नीचे गिर गए। इसी बीच भारी मात्रा में डस्ट उनके ऊपर गिर गई, जिससे वह पूरी तरह नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी सांसे थम गईं।
जेसीबी से डस्ट हटाकर निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुँची। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए खितौला और सिहोरा थानों का पुलिस बल भी तैनात किया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से डस्ट हटवाई और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह हादसा तकनीकी खराबी और घोर लापरवाही का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी रतन विश्वकर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस खदान में यह दुर्घटना हुई, वह सुमित अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है, वहीं क्षेत्र में खनन और परिवहन कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
