पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुभम पैलेस कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह बेस उनके भांजे आरव सिंह बिष्ट और भाई तेजपाल सिंह रावत पर जानलेवा हमला हुआ है। परिजन सभी घायलों को मालवा अस्पताल लेकर पहुंचेए जहां देर रात उपचार के दौरान संजय सिंह बेस ने दम तोड़ दिया। संजय के भाई तेजपाल सिंह ने बताया कि उनका भाई संजय, भांजा व भतीजा डी-मार्ट जा रहे थे। घर की गली के कोने पर शराब पी रहे दो युवकों से उनकी बाइक टकरा गई जिस पर विवाद हो गया। कुछ पल बाद ही आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ वापस आए और लोहे की रॉड, पत्थरों और डंडों से तीनों पर बुरी तरह हमला किया। इस हमले में संजय सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। जब वह पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी जा चुके थे। आरोपियों में मोहित यादव, रितेश नरवरिया,ऋ षभ वर्मा व अनिकेत का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में देर रात यादव और उसके एक अन्य साथी को पकड़ लिया है। अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमे संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Tags
indore