अपडेट: जबलपुर में निर्माणाधीन पुल की सेंटिंग गिरी, एक की मौत, दो घायल

मृतक का आधार कार्ड


जबलपुर।
शहर के ललपुर क्षेत्र में रविवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्माणाधीन पुल की सेंटिंग अचानक गिर गयी। इस मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।मृतक का नाम मुर्स्लीम एसके है,जो पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है। एनएचएआई  के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घटनास्थल पर वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जाँच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post