ड्राइवर बोला,मालिक कहता है अवैध एम-सेंड बेचो


बरगी पुलिस की छापेमारी: अवैध एम-सेंड से लदा डम्फर जप्त, चालक और मालिक पर एफआईआर

जबलपुर। खनिज माफियाओं के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए बरगी थाना पुलिस ने एम-सेंड के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी व परिवीक्षाधीन डीएसपी हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक डम्फर को रंगे हाथों पकड़कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आज बरगी थाना पुलिस की टीम ग्राम मानेगांव में गश्त पर थी। इसी दौरान मेन रोड पर आयसर कंपनी का एक डम्फर (क्रमांक एमपी 20 जी ए 6747) आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने डम्फर को रोककर जब उसकी जांच की, तो वह अवैध रूप से लोड की गई एम-सेंड से भरा हुआ पाया गया। खनिज के परिवहन के संबंध में जब चालक से दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात या रायल्टी रसीद पेश करने में असमर्थ रहा।

वाहन मालिक सुदर्शन जैन के इशारे पर हो रही थी तस्करी

​पकड़े गए चालक ने अपना नाम सूरज रजक (उम्र 22 वर्ष), निवासी शिल्पीनगर, भेड़ाघाट बताया। पूछताछ के दौरान चालक सूरज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह वाहन मालिक मामा उर्फ सुदर्शन जैन के आदेश पर मानेगांव से अवैध रूप से एम-सेंड लोड कर शहर में खपाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने चालक के बयान दर्ज कर खनिज और वाहन को तत्काल प्रभाव से जप्त कर लिया है।

विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई

​पुलिस ने आरोपी चालक सूरज रजक और वाहन मालिक मामा उर्फ सुदर्शन जैन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता  की धारा 303(2), 317(5), 3(5) के साथ-साथ खान खनिज अधिनियम की धारा 4/21 और मोटरयान अधिनियम की धारा 130(3), 117 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस सफल कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे और आरक्षक प्रताप पन्द्रे की मुख्य भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post