
मुंबई. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड से बाहर कर दिया है. वहीं श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम में लौटे हैं. शुभमन गिल कप्तान होंगे और नीतीश रेड्डी को भी टीम में मौका मिला है.
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वो दो महीने से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. हालांकि पिछले 10 दिनों में उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अब अपनी फिटनेस हासिल कर ली है. अय्यर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह तो मिली है लेकिन अगर वो 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में पूरी तरह फिट नहीं हुए तो वो टीम से बाहर हो सकते हैं.
गायकवाड़ का पत्ता कटा
श्रेयस अय्यर की वापसी का मतलब ये है कि गायकवाड़ का पत्ता कट गया. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल बैटिंग की थी. गायकवाड़ ने नंबर 4 पर उतरकर शतक ठोका था. गायकवाड़ थोड़ा अनलकी रहे हैं जिन्हें शतक के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. बता दें टीम इंडिया ने 3 ऑलराउंडर, 4 तेज गेंदबाज, 2 विकेटकीपर और 6 बल्लेबाज स्क्वाड में रखे हैं.
भारत की वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा,प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी: पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी: दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी: तीसरा वनडे, इंदौर