मक्का पीसने वाले टैंक में गिरे मजदूर की मौत, पैर फिसलने से हादसा,

 

मंडला। एमपी के मंडला में हिरदेनगर स्थित पदमी की एक मिल में आज मक्का पीस रही मशीन में गिरे मजदूर की मौत हो गई। हादस पैर फिसलने के कारण हुआ है। घटना के बाद से श्रमिम सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच की जाएगी, यदि प्रबंधन की लापरवाही सामने आई तो कार्यवाही की जाएगी।  

                            बताया गया है कि मक्का मिल में कार्यरत मजदूर सोनू रघुवंशी पैर फिसलने के कारण मक्का पीसने वाले टैंक में गिर गया। हादसे के समय मौके पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था और मशीन लगातार चल रही थी। काफी देर तक सोनू के दिखाई न देने पर साथी मजदूरों ने उसकी तलाश की। बाद में उसका शव टैंक के अंदर मक्का पाउडर में दबा हुआ मिला। सोनू की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद मर्ग कायम कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में हादसे के कारणों और फैक्ट्री प्रबंधन की संभावित लापरवाही की पड़ताल की जाएगी।

संचालक ने परिजनों को दिया मदद का आश्वासन-

मक्का मिल संचालक सुशील पमनानी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 12 बजे घटना की जानकारी मिली। उनके अनुसार मजदूर को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पमनानी ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस बीच मृतक के साथ काम करने वाले कुछ मजदूरों ने आरोप लगाया है कि सोनू शराब का आदी था और नशे की हालत में काम करता था। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post