दरबार, दाल चीनी और इंदौर स्वीट्स पर चला निगम का डंडा,गंदगी मिलने पर लगा जुर्माना


जबलपुर।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 के तहत निगम प्रशासन ने शहर के नामी खाद्य संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है। संभाग क्रमांक 13 में आयोजित चलित कोर्ट के दौरान दरबार रेस्टोरेंट, दाल चीनी रेस्टोरेंट और इंदौर स्वीट्स के किचन और परिसर में गंदगी पाई गई। मजिस्ट्रेट अरुण गोयल ने मौके पर ही नाराजगी जाहिर करते हुए इन तीनों संस्थानों पर कुल 8 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। इस औचक निरीक्षण दल में मजिस्ट्रेट अरुण गोयल, विधि अधिकारी राजीव अनभोरे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप पटैल, सौरभ, पुलिस प्रशासन से एस.आई. अभिषेक एवं उनकी टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। सुपरवाइजर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post