गरीबों की रेल छिवकी-इटारसी व विंध्याचल एक्सप्रेस 5 घंटा तक चल रही लेट, यात्री परेशान

जबलपुर. गरीबों की ट्रेन कही जाने वाली प्रयागराज छिवकी-इटारसी पैसेंजर (अब एक्सप्रेस) व भोपाल-इटारसी विंध्याचल पिछले काफी समय से घंटों विलंब से चल रह है, जिससे इस ट्रेन में अल्प से मध्यम दूरी की यात्रा करने वाले यात्री काफी परेशान हो रहे हैं. ये गाडिय़ां आज भी 5 घंटा तक विलंब से चल रही हैं.

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली ये गाडिय़ां इन लोगों की लाइफ लाइन मानी जाती है. किंतु पिछले कुछ समय से रेल प्रशासन इसकी पंचुअलिटी पर ध्यान नहीं दे रहा है. अन्य मेल-एक्सप्रेस को आगे निकालने के चक्कर में इन गाडिय़ों को जगह-जगह रोके जाता है, जिससे ये ट्रेनें गरीबों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है.

आज भी इतनी लेट चल रही

गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी 5 घंटा, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 3 घंटा 30 मिनट विलंब से चल रही थीं. इसके अलावा लेट जबलपुर पहुंचने वाली गाडिय़ों मेंल व11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनट, 11401 पुणे-सुपौल 4 घंटा शामिल हैं,

Post a Comment

Previous Post Next Post