बोर्ड एग्जाम में नया पेंच, रजिस्ट्रेशन नहीं तो परीक्षा से होंगे वंचित


31 जनवरी है अंतिम तारीख, लापरवाह प्राचार्यों पर गिरेगी गाज

जबलपुर।  सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से आयोजित होने जा रही हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के अनुसार, सभी स्कूलों को पोर्टल पर विद्यार्थियों का पंजीयन और सत्यापन का कार्य 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। सबसे पहले समग्र आईडी वाले छात्रों का सत्यापन किया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। निजी स्कूलों को भाषा चयन के लिए एनसीईआरटी और एससीईआरटी का विकल्प दिया गया है। पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज होने की स्थिति में संबंधित स्कूल की पूर्ण जवाबदेही होगी, क्योंकि इसी जानकारी के आधार पर प्रश्नपत्रों का वितरण किया जाएगा।

​-एक सेंटर में होंगे 250 छात्र

​राज्य शिक्षा केंद्र ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी जिले में विद्यार्थियों का पंजीयन या सत्यापन समय पर नहीं होता है, तो इसके लिए संबंधित स्कूल के प्राचार्य सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। जिन छात्रों की गलत मैपिंग हुई है, उन्हें पोर्टल पर सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। जिले भर में परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे, जिनका निर्धारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 26 से 30 जनवरी के बीच किया जाएगा। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र स्कूल से 1 से 3 किलोमीटर के दायरे में ही रखे जाएंगे। व्यवस्था के अनुसार, एक केंद्र पर 250 से अधिक विद्यार्थियों को नहीं रखा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post