नर्मदा प्राकट्योत्सव: ग्वारीघाट, भेड़ाघाट और तिलवाराघाट के लिए ट्रैफिक प्लान जारी, भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित,देखें वीडियो


जबलपुर
। जबलपुर में 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नर्मदा प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ग्वारीघाट, तिलवाराघाट और भेड़ाघाट के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था लागू की है।

ग्वारीघाट मार्ग और डायवर्सन


ग्वारीघाट जाने वाली मेट्रो बसें और भारी वाहन केवल रामपुर चौक तक ही जा सकेंगे। दो पहिया और चार पहिया वाहन रामपुर चौक से बिग बाजार, सुखसागर वैली और अवधपुरी मोड़ होते हुए आयुर्वेदिक संस्थान (दशहरा मैदान) पार्किंग में पार्क होंगे। वापसी के लिए वाहन गीताधाम, भिटौली और तिलहरी मार्ग का उपयोग करेंगे। रामलला मंदिर से झंडा चौक और साकेतधाम क्षेत्र को 'नो व्हीकल जोन' घोषित किया गया है। वृद्धों और निःशक्त जनों के लिए पार्किंग से घाट तक निःशुल्क ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है।

भेड़ाघाट की यातायात व्यवस्था

​सगड़ा बायपास की ओर से आने वाले भारी वाहन चौकीताल बायपास से आगे नहीं जा सकेंगे। मेट्रो बसें और ऑटो लम्हेटाघाट होकर भड़पुरा तिराहा तक ही जा पाएंगे। भेड़ाघाट चौराहे से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस लाइन, हेलीपेड मैदान और जनपद पंचायत मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भेड़ाघाट पुल पर किसी भी प्रकार की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

तिलवाराघाट की व्यवस्था

​शहर से आने वाले बड़े और मध्यम वाहन त्रिपुरी चौक और मेडिकल से होकर सगड़ा तिराहा तक जा सकेंगे, जहाँ से उन्हें सगड़ा बायपास की ओर मोड़ा जाएगा। सिवनी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को तिलवारा पुल से शहर की ओर आने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु अपने वाहन तिलवारा नए पुल के नीचे और नवनिर्मित तिलवारा थाना के सामने स्थित मैदान में पार्क कर सकेंगे। यातायात पुलिस जबलपुर ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन खड़े न करें और सुव्यवस्थित यातायात के लिए पुलिस का सहयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post