पार्किंग की जगह पर बना अवैध निर्माण ढहाया, नगर निगम की कार्यवाही


जबलपुर।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए नगर निगम की भवन शाखा ने आज निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार, एसबीआई चौक स्थित एक व्यावसायिक परिसर में स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध किए गए निर्माण को ढहा दिया गया।​ यह कार्यवाही सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान के सामने स्थित जितेन्द्र सिंह तोमर के उस भवन पर की गई, जहाँ वर्तमान में ICICI बैंक संचालित है। भवन स्वामी द्वारा पार्किंग के लिए आरक्षित जगह पर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिससे भविष्य में जाम की स्थिति पैदा होने की आशंका थी। जनहित को प्राथमिकता देते हुए निगम प्रशासन ने निर्माणाधीन हिस्से को जमींदोज कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, पार्किंग स्थल खाली होने से बैंक आने वाले ग्राहकों और नागरिकों को वाहन खड़े करने में सुविधा होगी। इस कार्यवाही में सहायक यंत्री आलोक शुक्ला, उपयंत्री अभिषेक तिवारी सहित अतिक्रमण निरोधी दस्ता शामिल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post