​बच्चों के विवाद में लहूलुहान हुआ प्रॉपर्टी डीलर: क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ था झगड़ा, 3 पर हत्या के प्रयास का केस


जबलपुर। 
ओमती थाना क्षेत्र के भरतीपुर इलाके में  शाम को बच्चों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बच्चों को समझाने पहुंचे एक 21 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर पर तीन युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतीपुर निवासी अनमोल सोनकर (21) पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। रविवार शाम उसका छोटा भाई प्रद्युम्न सोनकर मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान प्रद्युम्न का कुछ बच्चों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख अनमोल और प्रद्युम्न ने बच्चों को शांत कराने और समझाने की कोशिश की।

बीच-बचाव करने पर जानलेवा हमला

​इसी दौरान आरोपी आर्यन सोनकर, अपने भाई बिल्लू सोनकर और साजन सोनकर के साथ मौके पर पहुंचा। आरोपियों ने आते ही अनमोल के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,​बिल्लू और साजन ने अनमोल को मजबूती से पकड़ लिया।​ आर्यन ने चाकू निकालकर अनमोल के शरीर पर कई वार किए।​ चीख-पुकार सुनकर जब अनमोल की मां बरखा सोनकर बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश तेज

​खून से लथपथ अनमोल को तुरंत विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही ओमती थाना पुलिस सक्रिय हुई और देर रात तीनों आरोपियों आर्यन, बिल्लू और साजन के खिलाफ हत्या के प्रयास  का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post