नर्मदा स्नान के लिए इतवारी से मंडला फोर्ट तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर के श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

 
छिंदवाड़ा/सिवनी. मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान के लिए मंडला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने इतवारी से व्हाया छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, मंडला फोर्ट तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन आज मंगलवार 13 जनवरी की रात से 16 जनवरी तक चलेगी. 

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 08841 इतवारी से रात 10 बजे रवाना होकर रात 12:30 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। यहां आधे घंटे रुकने के बाद रात 1 बजे रवाना होकर सुबह 7 बजे मंडला फोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08842 मंडला फोर्ट से इतवारी के लिए 14 से 16 जनवरी तक (तीन दिन) संचालित की जाएगी। यह 16 कोच वाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन होगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट

इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज सावनेर, सौसर, छिंदवाड़ा, चौरई और सिवनी सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रखा गया है। इससे छिंदवाड़ा जिले के साथ-साथ आसपास के श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति पर मां नर्मदा के दर्शन और स्नान के लिए सीधी और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

सांसद ने रेल मंत्री से की थी मांग

हर साल मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंडला जाते हैं। यात्रियों की भीड़ और परेशानी को देखते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और डीआरएम से स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था। ट्रेन शुरू होने पर सांसद प्रतिनिधि एवं रेलवे जोन के जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर और भाजपा पदाधिकारियों ने रेल मंत्री व सांसद का आभार जताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post